PM Vishwakarma yojana registration kya hai, online apply and documents konse chahiye?

pm vishwakarma yojana details

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में PM Vishwakarma yojana के बारे में बात करेंगे।  इसमें हम चार बातो के ऊपर बात करेंगे:

  • पहला पॉइंट ये है कि पी एम विश्वकर्मा योजना क्या है। 
  • दूसरा पॉइंट ये है कि अब इस योजना में कौन कौन आवेदन कर सकते हैं। 
  • तीसरे पॉइंट की बात करूँ तो इस योजना से अपने कितना लाभ मिलेगा? कितना बेनिफिट हो सकता है? 
  • चौथा पॉइंट ये है कि इसका जो ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रकिरिया क्या रहेगी। 

आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर देखे, जिससे कि आपको पी एम विश्वकर्मा योजना के बारे में सारी जानकारी हो जाए।

 

PM vishwakarma yojana kya hai?

सबसे पहले मैं इस आर्टिकल में बात करूँ, तो ये योजना क्या है? यानी PM Vishwakarma yojan kya hai? पी एम विश्वकर्मा योजना विश्वकर्मा का आसान मतलब होता है कि आप किसी चीज़ को बनाते हो।

ये योजना उन लोगों के लिए लाई गई है। जो पारंपरिक तौर काम कर रहे है। जैसे अगर आप बढाई का काम करते हो या अगर आप कारपेंटर हो जो लकड़ी से कोई चीज़ बनाते है, या आप कुम्हार हो तो जो मिट्टी से कोई चीज़ बनाते हो या फिर आप नाई हो, जो बाल काटते है या फिर आप लोहार हो,  जो लोहे का काम करते है या आप सुनार हो जो सोने का काम करते हो, और जो पारंपरिक तौर पे काम करते है, उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना को लाया गया है।

सरकार PM vishwakarma yojana के लिए 19,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी, तो ये योजना लागु उद्योगों के लिए एक बहुत ही कल्याणकारी योजनाएं है।

योजना का नाम PM vishwakarma yojana
ये योजना किसके द्वारा चलाई जा रही है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा।
इस योजना में कितने रुपए का प्रावधान है₹15,000 का टूल किट इन्सेंटिव (Tool kit incentive)
इस योजन के अन्य लाभलोन दिया जायेगा, कैंप का आयोजन होगा।

Read more:- Free silai machine yojana

PM vishwakarma yojana की Eligibity 

इसी में अगर मैं आगे बात करूँ तो इस योजना में कौन कौन आवेदन कर सकते है? जैसे मैं भी मैंने पहले कुछ केटगॉरीज़ बताई। उन केटगॉरीज़ के अलावा और टोटल 18 केटगॉरीज़ है।

यानी इन 18 केटगॉरीज़ के लोग आवेदन कर सकते हैं। ये categories निम्नलिखित है।

  1. कुमार, जो मिट्टी का काम करते है।
  2. लोहार, जो लोहे का काम करते है।
  3. सुनार, जो सोने का काम करते है।
  4. कारपेंटर, जो बड़ाई का काम करते है।
  5. नाइ, जो बाल काटते है।
  6. मछुआरे, जो मछली को पकड़ने की जाल बनाते है।
  7. माला बनाने वाले।
  8. मूर्तिकार, जो पत्थर तराशते है।
  9. मोची ( चर्मकार ) / जूता कारीगर, जो जुत्ते बनाते है।
  10. राजमिस्त्री, जो दीवारों की चुनाई आदि करते है।
  11. गुडिया और खिलौना निर्माता
  12. धोबी
  13. अस्त्रकार, जो घरेलू सामान बनाते है,
  14. हथौड़ा,टूल किट निर्माता
  15. ताला बनाने वाला
  16. टेकरी/चटाई/झाडू निर्माता
  17. कॉयर बुनकर, जो बुनाई करते है
  18. नाव निर्माता, जो नाव आदि बनाने का कार्य करते है।

इनमें से अगर आप किसी भी कैटेगरी में आते हो तो आप PM Vishwakarma yojana के लिए eligible (योग्य) हो।

 

इस योजना से आपको क्या-क्या बेनिफिटस हो सकते हैं?

इसमें मुख्यतः 5  लाभ हो सकते हैं।

लाभविवरण
पहलाPM विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और आईडी कार्ड प्रदान
दूसरा5% ब्याज पर ₹3,00,000 तक क्रेडिट समर्थन (लोन)
तीसराउपकरण किट प्रोत्साहन: ₹15,000 तक DBT के माध्यम से
चौथा₹500 दिनवार भत्ते के साथ मार्केटिंग प्रशिक्षण शिविर
पाँचवाडिजिटल लेन-देन के लिए ₹1 प्रति लेन-देन तक प्रोत्साहन

 

पहला लाभ: PM विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और आईडी कार्ड प्रदान

आपको सबसे पहला बेनिफिट ये मिलेगा की जब आप इस योजना में आवेदन करोगे तो सरकार की तरफ से आपको एक PM Vishwakarma certificate और ID card दिया जाएगा, जिसकी मदद से ये प्रमाणित होगा कि आप ये पारंपरिक तौर पर ये व्यवसाय करते हो।

 

दूसरा लाभ: क्रेडिट समर्थन (लोन)

इसमें दूसरा बेनिफिट ये है कि सरकार की तरफ से आपको क्रेडिट सपोर्ट (Credit Support)  यानी लोन दिया जाएगा।

यानी इसमें जो बहुत सारे वर्कर्स ऐसे होते हैं जो छोटे तबके के होते हैं, जिनको बैंको से लोन नहीं मिलता।  उनको सरकार की तरफ से लोन के रूप में कुछ मदद की जाएगी।

जैसे अगर आप पहली बार लोन के लिए अप्लाई करते हो तो आपको सरकार की तरफ से ₹1,00,000 तक की राशि दी जाएगी, जिसके ऊपर मात्र 5% का ब्याज दर (interest rate) आपको देना पड़ेगा और जीस को चुकाने में भी आपको 18 महीने तक का समय मिलेंगे, जिसका आप उपयोग करके कोई मशीनरी ला सकते हो या फिर अपने बिज़नेस को और भी आगे बढ़ाना हो तो आप बढ़ा सकते हो।

साथ ही में अगर आपको और लोन की आवश्यकता है तो सरकार वापस आपको ₹2,00,000 तक का लोन देगी। इसमें उसमें भी ब्याज दर (interest rate) 5% ही रहेंगी।

अथार्त आपको पूरे ₹3,00,000 तक की सरकार की तरफ से इस योजना में सहायता मिल सकती है।

इसमें मुख्य शर्त ये है की आपके पास में पहले से कोई भी  प्रकार का लोन नहीं होना चाहिए। अगर आपके पास पहले से किसी भी प्रकार का लोन ले रखा है, तो आप इस लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

अगर आपके पास में पहले से कोई लोन नहीं है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो। साथ ही इसमें एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य आवेदन कर सकते हैं। ऐसे नहीं है की पूरे परिवार में से सारे सदस्य इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें पूरे परिवार में से एक सदस्य को ही आवेदन करने का प्रावधान है। जो पारंपरिक तौर पे उस व्यवसाय को करता है।

Read more:- Rajasthan Gargi Puraskar

तीसरा लाभ: Tool किट प्रोत्साहन

तो दोस्तों इसी आगे बात करूँ तो जैसे आप बढाई का काम करते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सारे ओजारों की जरूरत रहती है। तो सरकार के तरफ से इन ओजारों को लाने के लिए टूल किट इन्सेंटिव (Tool kit incentive) दिया जाएगा।

इसमें आपको ₹15,000 तक की राशि सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी। इसमें मुख्यातः आपके जो ये सब्सिडी है वो डायरेक्ट  डीबीटी (DBT) के माध्यम से आएगी। यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (Direct Bank Transfer) की जाएगी। तो ये भी सरकार तरफ से एक बहुत ही अच्छा लाभ हो सकता है।

 

चौथा लाभ: कैंप लगाए जाएंगे 

तो इसमें जो अगला लाभ है वो है मार्केटिंग से जुड़ा हुआ। यानी अब इसमें जो लोग लघु उद्योग (small business) हैं, उन बहुत सारे लोगों को मार्केटिंग से रिलेटेड कोई भी जानकारी (knowledge) नहीं होती है।

तो इसके लिए सरकार के द्वारा अलग-अलग कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें हमें ये मार्केटिंग को सीखेंगे। जिसमे ये पता चलेगा की ऑनलाइन ब्रांडिंग है वो कैसे करनी है? ऑनलाइन अपने सामान को मार्केट प्लेसेस पर कैसे बेच सकते हैं? ये सारी जानकारी इन कैंप में सिखाई जाएगी। साथ ही में जब आप ये कैंप जॉइन करोगे तो इसमें 5 दिन का कंपलसरी कैंप होगा, जिसमें आपको हर दिन के ₹500 दिए जाएंगे।

इसमें आपको ब्रांडिंग, प्रोमोटिंग आदि सारे प्रोसेसर जो हैं, वो बताए जाएंगे। इसी में अगर आप लगातार वो कैंप जॉइन करते हो और 15 दिन का कैंप पूरा करते हो, तो उसमें सरकार की तरफ से हर दिन के ₹500 आपको दिए जाएंगे।

 

पांचवा लाभ: डिजिटल ट्रांसेक्शन

इसीमें अगर हम आगे बात करे तो डिजिटल ट्रांसेक्शन (Digital Transection) से जुड़ा हुआ लाभ भी शामिल है । यानी जब आप अपना बिज़नेस करोगे तो उसमें जो डिजिटल ट्रांसक्शन होंगे वो बहुत सारे होंगे। तो अगर आप एक लिमिट तक यानी 100 ट्रांसक्शन प्रति दिन के तो उसके ऊपर आपको ₹1 मिलेगा।

ऐसे की आप बहुत सारे ट्रांसक्शन करोगे, तो उसके हिसाब से सरकार आपको कुछ पैसे वापस ट्रांसफर करेगी, जिससे कि डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) प्रोत्साहित किया जा सके।

Process of PM Vishwakarma yojana online apply?

इसके लिए आपको पी PM Vishwakarma yojana की official website के ऊपर जाना है और वहाँ पे आप आवेदन की प्रकिरिया को पढ़ सकते है और इसी के साथ जो अलग-अलग CSC सेंटर है वहाँ पे जाके आप आवेदन कर सकते हो।

 

प्रक्रियाविवरण
1. वेबसाइट पर जाएंPM Vishwakarma Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. समझेंआवेदन प्रक्रिया को समझें और आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करें।
3. सीएससी सेंटर जाएंस्थानीय सीएससी सेंटर में जाएं और आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करके आवेदन करें।
4. आवेदन जमा करेंसेंटर पर आवेदन प्रपत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करें।

 

Vishwakarma Yojana documents needed to apply 

 

इस योजना के अंतर्गत आपको मुख्य रूप से तीन दस्तावेज चाहिए होंगे जिसमें आपका आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा जन्म प्रमाण पत्र शामिल है।

इसके अलावा भी कुछ अन्य दस्तावेज आपको चाहिए होंगे, जो की निम्न है।

पहला पहचान पत्र, यदि आप विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र आदि इस योजना के अंतर्गत आपको चाहिए होंगे।

 

Summary: 

हमने इस आर्टिकल में PM Vishwakarma yojana के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की जिसमें हमने जाना कि पीएम विश्वकर्म योजना किस बारे में है, आप किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा यह योजना लोगों की किस प्रकार से सहायता करेगी।

इस योजना के बारे में यदि आपके मन में कोई ओर सवाल हो तो आप उसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *