Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 का नोटिफिकेशन 6 दिसंबर 2023 को आ गया था।
जिसमें जो इन RSMSSB बोर्ड द्वारा यह नोटिफिकेशन जारी किया गया था यह नोटिफिकेशन आप वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
इसकी लिंक हमने आगे दे रखी है तो आप वहां से भी इसे देख सकते हैं। इस नोटिफिकेशन के अनुसार Pashu Paricharak Bharti 2024 में कुल 5934 पदों पर होगी।
इस भर्ती मेंअलग-अलग पद है जिसमें अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा अर्थात यदि आप Pashu Paricharak की परीक्षा देते हैं तो आपको अलग-अलग पद दिए जाएंगे।
इन 5934 पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5281 पद है तथा अनुसूचित क्षेत्र के लिए 653 पद है।
यह पद RSMSSB बोर्ड द्वारा ही निर्धारित किए गए हैं।
जैसा कि आपको पता है Pashu Paricharak Bharti का फार्म आप ऑनलाइन ई-मित्र के माध्यम से करवा सकते हैं इसमें आपको अपने SSO ID की आवश्यकता होगी जिससे आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर Pashu Paricharak Bharti का फॉर्म भर पाएंगे।
इसमें एक बहुत अच्छी चीज यह है कि Pashu Paricharak Bharti के लिए 10th पास व्यक्ति की योग्य होगा। अर्थात यदि आप 10वीं पास है तो आप इस भारती का फॉर्म भर सकते हैं।
Pashu Paricharak Bharti का आवेदन 19 जनवरी 2024 से शुरू हो गया था तथा Pashu Paricharak Bharti की लास्ट डेट 17 फरवरी 2024 तक है
तो इस भर्ती का फॉर्म जल्द से जल्द भर के अपनी तैयारी जारी रखें। आगे हम हम इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानेंगे।
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए विभाग द्वारा दिनाँक 06 / 10 / 2023 को नोटीफिकेशन जारी कर दिया है ।
Notification Release Date | 6th December 2023 |
Total Vacancies | 5934 |
Vacancies for Non-Scheduled Areas | 5281 |
Vacancies for Scheduled Areas | 653 |
Application Start Date | 19th January 2024 |
Application End Date | 17th February 2024 |
Eligibility | 10th pass |
Application Method | Online through e-Mitra with SSO ID |
Board Responsible | RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board) |
Pashu Paricharak Bharti के नोटिफिकेशन में क्या है ?
अब हम इसके नोटिफिकेशन के बारे में बात करते हैं इस नोटिफिकेशन अनुसार Pashu Paricharak की परीक्षा का आवेदन फॉर्म 19 जनवरी 2024 से लेकर 17 फरवरी 2024 तक किया गया है।
इस नोटिफिकेशन में Pashu Paricharak फॉर्म Correction की तिथि अभी जारी नहीं की गई है यह जल्द ही जारी की जाएगी।
तो परीक्षक की परीक्षा अप्रैल या जून माह में होने की प्रबल संभावना है।
Important link table:-
Notification Release Date | 12th January 2024 |
Official Notification Download Link | Download Notification |
Exam Syllabus for Rajasthan Pashu Paricharak | Download Syllabus PDF |
Official Website for Rajasthan Pashu Paricharak | Official Website |
Online Application Start Date | 19th January 2024 |
Apply Now Button Link | Apply Now |
Pashu Paricharak Bharti ऑनलाइन फॉर्म फीस
अब हम Pashu Paricharak Bharti की फीस के बारे में बात करते हैं। Pashu Paricharak Bharti फॉर्म फीस को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है अर्थात आपकी फीस कैटिगरी वाइज ली जाएगी।
जनरल कैटेगरी के लिए तथा यदि अभ्यर्थी जो दूसरे राज्य से है तो उसके लिए ₹610 फीस होगी।
यदि अभ्यर्थी OBC/ EWS की कैटेगरी में आता है तो उसके लिए ₹410 तथा SC/STवर्ग व दिव्यांग लोगों के लिए भी ₹410 ही इसकी फीस रखी गई है।
फार्म में सुधार करने का शुल्क ₹300 निर्धारित किया गया है।
इसमें एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि अभ्यर्थी राजस्थान SSO ID के माध्यम से OTR (One Time Registeration)होने की स्थिति में उस आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अर्थात यदि आपका SSO ID पर ORT के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो आपको Pashu Paricharak Bharti भरते वक्त वापस भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।
यदि OTR नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी इस Bharti हेतु आवश्यक शुल्क देना होगा।
यह आवेदन शुल्क आपको ई-मित्र के माध्यम से करना होगा इसके लिए आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग तथा यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं।
Fee Category | Fee Amount (INR) | Additional Information |
General Category/Other States | ₹610 | |
OBC/EWS | ₹410 | |
SC/ST/Divyang | ₹410 | |
Form Correction Fee | ₹300 | Applicable for making corrections in the application form |
OTR (One Time Registration) | No Fee | If the candidate has completed OTR through Rajasthan SSO ID |
Application Fee Payment Methods | E-Mitra, Online Banking, UPI | Methods for fee payment |
Pashu Paricharak Bharti में सैलरी कितनी मिलती है?
अब हम जानेंगे कि Pashu Paricharak Bharti की सैलरी कितनी होती है जैसा कि हमने आपको आगे बताया है इस भर्ती के अंतर्गत पदों का निर्धारण होगा था अभ्यर्थियों को Pashu Paricharak पद निर्धारित किए जाएंगे।
तथा इस पद के हिसाब से उनकी सैलरी का निर्धारण होगा।
यह निर्धारण राजस्थान पशुधन भर्ती 2023 के वेतन लेवल 1 अर्थात पे मैट्रिक्स के द्वारा निश्चित किया गया है।
इसके अंतर्गत Pashu Paricharak की सैलरी 15000 से 50000 प्रतिमाह तक हो सकती है।
यह सैलरी आपके पदों के ऊपर निर्भर कर सकती है तथा आपके अनुभव तथा कौशल के ऊपर भी निर्भर कर सकती है।
पशु परिचर भर्ती योग्यता 2024
पशु परिचय भर्ती की योग्यता निम्नलिखित है। आपको दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना होगा तथा आपके पास यदि दसवीं कक्षा के समतुल्य कोई अन्य परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट है तो यह पशु परिचित योग्यता में शामिल है।
इसकी एक अन्य योग्यता यह है कि आपको हिंदी में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए अर्थात यदि आप अन्य राज्य से हैं तो आपको हिंदी का ज्ञान होना चाहिए जिससे कि आप पशु परिचय के लिए योग्य हो।
आपको राजस्थान के बारे में तथा उसकी संस्कृति और राजस्थान के भूगोल आदि विषयों का ज्ञान होना चाहिए।
Pashu Paricharak Bharti 2024 फॉर्म ऑनलाइन filling:
पशु परीक्षित ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- आपको अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करना होगा
- इसके होम पेज पर रिक्वायरमेंट क्षेत्र के ऊपर जाना होगा तथा उसे पर क्लिक करना होगा
- राजस्थान Pashu Paricharak Bharti (Animal attendant) 2024 पर क्लिक करना होगा उसे एनिमल अटेंडेड भर्ती का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आपको पूछी गई सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक इस फार्म के अंदर भरना होगा।
- फॉर्म भरने के अंतिम चरण में आपको अपनी फॉर्म को ध्यान में रखते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इस प्रकार आप अपना Pashu Paricharak Bharti 2024 का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं तथा इसका प्रिंट आउट जरूर ले तथा इसको सुरक्षित रख ले।
FAQ :
क्या राजस्थान Pashu Paricharak Bharti 2024 में सेट एग्जाम (CET EXAM ) होगा या नहीं होगा।
नहीं, राजस्थान Pashu Paricharak Bharti 2024 के नोटिफिकेशन में CET exam को लागू करने की बात नहीं की गई है अर्थात इसके लिए आपको सेट लागू नहीं होगा।
राजस्थान Pashu Paricharak Bharti का सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा।
इस भारती का सिलेक्शन प्रोसेस कर माध्यम से होगा अर्थात इसमें चार चरण होंगे
- प्रथम चरण में आपकी लिखित परीक्षा होगी।
- उसके बाद उसके दस्तावेज सत्यापन अर्थात डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा।
- उसके बाद आपको अंतिम मेरिट लिस्टमें शामिल किया जाएगा।
- और अंतिम में आपका शारीरिक परीक्षा मेडिकल एग्जाम होगा।
इन चार चरणों के बाद आपराजस्थान पशु परिचय भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस को कंप्लीट कर लेंगे
Pashu Paricharak Bharti 2024 में कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज चाहिए होगी।
जैसा कि आपको पता है Pashu Paricharak परीक्षा की योग्यता केवल दसवीं है तो आपको दसवीं कक्षा की अंक तालिका की आवश्यकता होगी यदि आपके पास 12th कक्षा की मार्कशीट है तो आप इसे भी लगा सकते हैं।
अभ्यर्थी की फोटो चाहिए होगी जो 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
अभ्यर्थी का सिग्नेचर चाहिए होगा डिजिटल फॉर्म में जिससे वह ऑनलाइन आवेदन करते वक्त अपलोड कर सके।
अभ्यर्थी का जाति प्रमाण भी पत्र भी चाहिए होगा जो की 6 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए।
अभ्यर्थी को अपने मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी का भी ध्यान रखना होगा।
अभ्यर्थी को उसका आधार कार्ड दस्तावेज (जॉ की अभ्यर्थी के लिए लाभदाई है) की आवश्यकता होगी।
इस भर्ती की आयु सीमा क्या है
इस भर्ती की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 के माध्यम से की जा रही है।
इसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष की गई है।
तथा इसके लिए अतिरिक्त आपको राजस्थान भर्ती 2024 के नियम के अनुसार दी जाएगी।
I’m passionate about my field! I enjoy spending time with tech and science enthusiasts and consider myself both a tech and political geek. I also regularly attend education meetups and have built strong connections with people in the education industry, particularly in the sciences.